Research Areas

राजभाषा प्रकोष्ठ

राजभाषा प्रकोष्ठ

वर्ष 2018 में गठित अंतर-विश्वविद्यालय त्वरक केंद्र का ‘राजभाषा प्रकोष्ठ’, केंद्र के सामान्य प्रशासन के एक महत्वपूर्ण अंग के रूप में कार्य करता है। केंद्र के कामकाज में राजभाषा अधिनियम, 1963 तथा उसके अंतर्गत बनाए गए राजभाषा नियम, 1976 के प्रावधानों का अनुपालन ही इस प्रकोष्ठ का उद्देश्य है।

राजभाषा प्रकोष्ठ के मुख्य कार्य
  • राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संघ के राजकीय कार्यों को हिंदी में करने के लिए जारी वार्षिक कार्यक्रम का कार्यान्वयन।
  • राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित करना, उसके कार्यवृत्त तैयार करना तथा उस पर अनुवर्ती कार्रवाई करना।
  • हिंदी त्रैमासिक प्रगति प्रतिवेदन का समेकन कर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली को भिजवाने की व्यवस्था करना
  • विभागों/अनुभागों/प्रभागों/प्रकोष्ठों से प्राप्त हिंदी तिमाही प्रगति प्रतिवेदनों की समीक्षा करना तथा उसके संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करना।
  • अंतर-विश्वविद्यालय त्वरक केंद्र में राजभाषा हिंदी के प्रगामी प्रयोग के लिए परिपत्र जारी करना।
  • राजभाषा हिंदी के संबंध में अंतर-विश्वविद्यालय त्वरक केंद्र के विभागों/अनुभागों/प्रभागों/प्रकोष्ठों का निरीक्षण करना।
  • हिंदी के प्रगामी प्रयोग के संबंध में भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए आदेशों/निर्देशों/दिशा-निर्देशों की जानकारी अधिकारियों/कर्मचारियों को देना।
  • हिंदी कार्यशाला का आयोजन करना।
  • हिंदी पत्रिका 'त्वरिका' प्रकाशित करना।
  • हिंदी दिवस/पखवाड़ा आयोजित करना तथा विभिन्न कार्यक्रम/प्रतियोगिताएं आयोजित करना।
  • अंतर-विश्वविद्यालय त्वरक केंद्र में संघ की राजभाषा के संबंध में नीति का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करना।

 

राजभाषा कार्यान्वयन समिति

अंतर-विश्वविद्यालय त्वरक केंद्र में कार्यालय प्रमुख के नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन में नियमित रूप से विभागीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठकों का आयोजन सुनिश्चित किया जाता है । वर्तमान में संस्थान में श्री. विश्वंभर दत्त, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की अध्यक्षता में गठित राजभाषा कार्यान्वयन समिति की संरचना इस प्रकार हैः

राजभाषा नियमों, अधिनियमों आदि की विस्तृत जानकारी हेतु राजभाषा विभाग की अधिकृत

राजभाषा से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक

  • ई-महाशब्दकोश : click here
  • कंप्यूटर पर हिंदी कार्य हेतु इंडिक इनपुट टूल: click here
Back to Top